हरिद्वार, जनवरी 31 -- हरिद्वार जेल ब्रेक कर फरार प्रवीण वाल्मीकि गैंग के शूटर पचास हजार के इनामी अपराधी पंकज कुमार को गुरुवार देररात भेल क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने धर दबोचा। सजायाफ्ता कैदी के पांव में गोली लगने के बाद उसे एम्स ऋषिकेश में दाखिल कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। दशहरे की पूर्व संध्या पर जेल कैंपस में रामलीला मंचन के दौरान सजायाफ्ता कैदी पंकज कुमार और विचाराधीन कैदी रामकुमार जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए थे जबकि तीसरा कैदी छोटू फरार नहीं हो सका था। जेल कैंपस में निर्माणाधीन हाईसिक्योरिटी बैरक के पास रखी गई दो सीढ़ियों का इस्तेमाल कर जेलब्रेक कांड को अंजाम दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...