सीवान, अगस्त 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले की पुलिस व अपराधियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में घायल लक्की तिवारी और गिरफ्तार देपेन्द्र मिश्रा के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज हैं। लक्की तिवारी के खिलाफ गुठनी व मैरवा थाने में कुल चार तो देपेन्द्र मिश्रा के खिलाफ मैरवा व मुफस्सिल थाने में कुल तीन एफआईआर दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार कुल पांच युवकों के पास से हथियार भी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने लक्की तिवारी के दोस्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी लाल बिहारी मिश्रा के पुत्र देपेन्द्र तिवारी, जीरादेई थाना क्षेत्र के सुरवल निवासी कौशल सिंह के पुत्र करण सिंह, नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी अनिल सिंह के पुत्र विकास कुमार व रामनगर निवासी दिनेश सिंह के पुत्र रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को...