सोनभद्र, अक्टूबर 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास गुरुवार की शाम करीब 7:30 पुलिस ने छेड़खानी और छिनैती के तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपियों को पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से छिनैती के सात हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद कर लिए गए। थाना प्रभारी राबर्ट्सगंज को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार की शाम बाइक सवार भाई व चचेरे बहन से छेड़खानी व छिनैती करने के आरोपी गुरुवार की शाम टोल प्लाजा के आगे टावर के पास पुनः किसी घटना कारित करने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाए तो आरोपी पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर महिला थाना प्रभारी सविता सरोज ने टीम का नेतृत्व करते हुए सीओ नगर रणधीर कुमार मिश्रा, कोत...