जौनपुर, जुलाई 10 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। बारा गांव के पास बुधवार की रात में हुई मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों के पास से चोरी किए गए कुल 85 पीतल का घंटा, नकदी, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की गई। दो आरोपी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि महराजगंज, सुजानगंज सहित विभिन्न इलाकों के मंदिरों से घंटा चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक ने चार टीमों का गठन किया था। जांच की जा रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि बारा गांव के पास उमरपुर नहर की तरफ से दो बाइक पर चार व्यक्ति तथा एक व्यक्ति टाटा मैजिक से घंटे को बेचने की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस मौके प...