गाज़ियाबाद, मई 29 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बुधवार रात मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। आरोपियों से तमंचा, कारतूस, बाइक और एक चेन बरामद की गई है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात वैशाली सेक्टर पांच-छह की पुलिया के पास पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने के लिए इशारा किया तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों की बाइक फिसल गई और वे गिर गए। इसके बाद पुलिस को पास आता देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र दयाचंद और विशाल पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। दोनों लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव ...