फिरोजाबाद, अप्रैल 30 -- थाना रामगढ़़ पुलिस, सर्विलांस टीम, एसओजी एवं एंटी थेफ्ट टीम ने मुठभेड़ ने 4 शातिर अंतर जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अर्जुन सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अर्जुन पुत्र रामचरन निवासी ग्राम कनवारा थाना खैरगढ़, अकरम पुत्र मुईनउद्दीन, साहिद पुत्र मौहम्मद सलीम तथा रिजवान पुत्र इकराम निवासी गली नंबर 10 मशरूर गंज थाना रसूलपुर बताए हैं। मुठभेड़ में अर्जुन सिंह निवासी कनवारा थाना खैरगढ़ के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस बरामद किए। उनके पास से चोरी की 07 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि अर्जुन पुत्र रामचरन शा...