बरेली, अगस्त 23 -- किला पुलिस ने शुक्रवार देर रात गोकशी करने वाले चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो आरोपियों को पैर में गोली लगी, जबकि एक सिपाही भी घायल हो गया। मौके से पुलिस ने गोमांस, अवैध असलहे और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। वहीं, चार आरोपी मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज में नदी किनारे साबिर फौजी के खाली खेत में गोकशी के बाद तस्कर अवशेष वहीं छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस पहुंची और अवशेष दफन कराने के साथ ही तस्करों की तलाश में टीमें लगा दी गईं। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने मांस लेकर भाग रहे तस्करों की घेराबंदी कर ली। इस पर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और चार तस्कर सीबीगंज मे...