उन्नाव, अक्टूबर 30 -- उन्नाव। जिले में बुधवार रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक चोर के पैर में गोली लगी तो उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस घायल चोर को पकड़कर अस्पताल ले गई। मगर, उसी रात अचलगंज क्षेत्र में चोरों ने चार घरों के ताले तोड़कर करीब 15 लाख रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। गोशा नहर पुल के पास बुधवार देर रात बेहटा मुजावर थाना पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम वाहन चेकिंग लगाए थी, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर रुकने के बजाए गाड़ी मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग में एक युवक के बाएं पैर में गोली लग गई। जख्मी होने से वह गिर पड़ा, जिसे गिरफ्तार कर ...