हापुड़, अक्टूबर 1 -- पुलिस की सक्रियता और सघन चेकिंग के दौरान बुधवार तडक़े गोकशी में लिप्त शातिर अपराधी से मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षा की गई पुलिस फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, रस्सी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना सिंभावली पुलिस देर रात वैठ नहर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली बदमाश को लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान शाहरूख निवासी ग्राम वैट के ...