बरेली, मार्च 8 -- पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शेरा को पैर में इंफेक्शन हो गया। कई दिन तक मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चला लेकिन सुधार न होने पर शुक्रवार को सर्जरी करके उसका पैर घुटने के ऊपर से काटकर अलग दिया गया। फतेहगंज पश्चिमी में 31 जनवरी की रात बरेली से शीशगढ़ जा रहे दंपति से बाइक सवार दो बदमाशों ने सात हजार रुपये और जेवरात लूट लिए थे। यह वारदात धनेटा-शीशगढ़ रोड पर भिटौली नगला के पास हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि इस वारदात को कैंट के गांव बारीनगला निवासी शेर सिंह उर्फ शेरा और सीबीगंज में छोटी बाजार खलीलपुर निवासी राहुल शर्मा उर्फ टीनू ने अंजाम दिया है। चार मार्च को पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोनों बदमाश एएनए स्कूल के पास मौजूद हैं। इस पर इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने टीम के साथ घेराबंदी क...