लखनऊ, अप्रैल 30 -- लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी में किसान को धक्का देकर रुपये लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। जिसे बुधवार को जेल भेजा गया। वहीं, पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मंगलवार रात आउटर रिंग रोड के पास से हजरतगंज वजीर हसन रोड निवासी सचिन नायर को मुठभेड़ में पकड़ा गया था। पुलिस पर फायरिंग करते हुए सचिन का साथी मुकेश सोनकर भाग गया था। जिसे बुधवार को इंदौराबाग के पास से पकड़ा गया। डीसीपी के मुताबिक लुटेरों पर 21 मुकदमे दर्ज है। लखनऊ के साथ ही रायबरेली, बाराबंकी और बहराइच में भी आरोपित लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...