बदायूं, दिसम्बर 14 -- उझानी कोतवाली के वितरोई मोड़ के पास जंगल में रविवार तड़के बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से बिना नंबर की कार और तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर संभल जिले के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अहमद को घेरा गया। पुलिस को देखकर उसने फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में मो. अहमद के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल हाल में बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहम्मद अहमद के खिलाफ बदायूं और संभल जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...