बदायूं, दिसम्बर 15 -- उझानी-बदायूं, संवाददाता। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसके पास से बिना नंबर प्लेट की कार, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश दो दिसंबर को गोवंशों को लादने के उद्देश्य से लाया गया कंटेनर खराब होने पर जंगल में छोड़कर फरार हो गए थे। जिसे देखने आज बदमाश आया था। दरअसल उझानी कोतवाली के कछला चौकी इंचार्ज कपिल कुमार पुलिस बल के साथ रात में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कछला-बिल्सी रोड स्थित वितरोई मोड़ के पास कच्चे रास्ते पर खड़ी बिना नंबर प्लेट की कार को चेक किया गया। जैसे ही पुलिस टीम ने कार की जांच की, वैसे ही कार में सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा नीयत से फायर कर दिया और गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के...