लखनऊ, फरवरी 24 -- पिपरसंड में रविवार देर रात मुठभेड़ में गोली लगने से घायल चोर गिरोह का सरगना के तीन और साथियों को सरोजनीनगर पुलिस ने कानपुर रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में चोरी और लूट के जेवर खरीदने वाला सर्राफ भी है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि गिरोह के बदमाशों को जिस घर में वारदात करनी होती थी। स्कूटी और कबाड़ी वाले बनकर पहले रेकी कर चिंह्नित करते थे। चिह्नित करने दौरान मकान की बाउंड्री के अंदर पालीथीन अथवा कोई कपड़ा फेंक देते थे। इसके बाद 24 घंटे में अगर फेंका गया वह कपड़ा हटाया नहीं जाता था तो वह समझ जाते थे कि इस घर में कोई नहीं है। इसके बाद उसी रात वहां वारदात को अंजाम देते थे। चोर घर की खिड़की और दरवाजों के लाक, ग्रिल, पेचकश, आरी और सरिया की मदद से खोलकर घटना को अंजाम देते और नकदी समेत कीमती जेवर व अन्य सामान लेकर...