बदायूं, नवम्बर 23 -- बिसौली। गोवध की वारदात को अंजाम देने वाले दो गोतस्कर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दबोच लिए गए। तस्करों की फायरिंग में हेड कांस्टेबल घायल हुआ। घायल तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी के दौरान उनकी तलाशी में दो तमंचे, कारतूस और गोवध में इस्तेमाल किए जाने वाले तीन छुरे, लोहे की छड़ और गड़ासा बरामद किए गए हैं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के पिसनहारी गांव के जंगल में बुधवार 19 नवंबर को गोवध की घटना के बाद गोवंशों के अवशेष मिले थे। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताया और तस्करों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। फैजगंज पुलिस लगातार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इधर-उधर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को शुक्रवार देर रात सूचना मिली कि अशोकपुर मीरापुर की ओर से कुछ तस्कर...