लखनऊ, अक्टूबर 13 -- बंथरा के हरौनी में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप के बाद मुठभेड़ में घायल ललित कश्यप और उसके साथी मेराज को रविवार दोपहर पुलिस ने जेल भेज दिया। घटना के 11 घंटे बाद शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान ललित कश्यप के दाहिने पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने उसके साथी मेराज को भी धर दबोचा था। पुलिस की तीन टीमें फरार आरोपियों छोटू, बाबू और विशाल की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस की एक टीम उन्नाव में डेरा डाले है। वहां बाबू और विशाल के रिश्तेदार रहते हैं। इसके अलावा पुलिस टीम तीनों आरोपियों के परिवारीजन और रिश्तेदारों के संपर्क में है। पुलिस उनसे भी आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में सर्विलांस समेत पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएग...