बिजनौर, अगस्त 20 -- पुलिस ने मुठभेड़ में गोकशी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के एक पैर में गोली लगी है। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव महमदाबाद के जंगल में गोकशी कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया तो गो तस्करों ने फायर किया। थानाध्यक्ष व हरेवली पुलिस चौकी इंचार्ज की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना पहचान मकसूद निवासी गांव महमदाबाद होना बताया। फरार साथियों के नाम भूरा, शाहरुख निवासी गांव महमदाबाद व सलीम समी निवासी मोहल्ला हकीमान शेरकोट बताया। गिरफ्त...