सहारनपुर, फरवरी 15 -- संवाददाता। क्षेत्र में सुंदरपुर-शाकुंभरी मार्ग पर पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ में एक तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से दो तस्कर भागने में कामयाब रहे। आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार दिलाया। आरोपी के पास से जिंदा गोवंश, तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपी ने गोकशी करना स्वीकार किया है। शुक्रवार सुबह चार बजे थाना प्रभारी जावेद खान को क्षेत्र में गोतस्करों के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने सुंदरपुर-शाकम्भरी देवी मार्ग पर गोतस्करों को घेर लिया। सोलानी नदी पार कर पुलिस को आता देख गोतस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश वासिक अली पुत्र नसीम निवासी खेड़ी शिकोहपुर के बाएं पैर में गोली लगी है। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी के दो साथी बिलाल व शहबाज न...