प्रयागराज, जनवरी 12 -- कौशाम्बी। कोखराज थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार की भोर मुठभेड़ के दौरान गो-तस्करी के तीन अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक तस्कर जख्मी हुआ है। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया गया है। उपचार और लिखापढ़ी के बाद सभी का चालान कर दिया गया है। तस्करी में शामिल चार अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव में नदी किनारे तीन जनवरी की रात 12 गोवंश विद्युत पोल पर बंधे मिले थे। इन्हें तस्करी के लिए बांधा गया था। ट्रक आने के पहले ही हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता वहां पहुंच गए थे। इस पर तस्कर गोवंशों को छोड़कर भाग निकले थे। मामले में भरवारी चौकी प्रभारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था। एसपी राजेश कुमा...