फरीदाबाद, जुलाई 6 -- पलवल। सीआईए पलवल की टीम ने रविवार सुबह मुठभेड़ के बाद एक पशु चोर को काबू किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि आरोपी की पहचान जिला नूंह के ग्वारका गांव निवासी शाकिर के रूप में हुई है। उसके पास से देशी कट्टा, कारतूस व पिकअप गाड़ी बरामद की गई है। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्करों द्वारा पशुओं को टक्कर मारकर घायल करने की वायरल हुई वीडियो वाली एक पिकअप गाड़ी हुडा सेक्टर-दो में देखी गई। इस पर रविवार सुबह सीआईए की दो टीम दबिश के मौके पर पहुंच गईं। गाड़ी को देखते ही उसका पीछा किया गया। उ...