फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 14 -- फर्रुखाबाद। कंपिल थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाश की पहचान रॉकी निवासी ग्राम मामपुर, कोतवाली कायमगंज के रूप में हुई है। उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है । उसके चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। ग्राम भैसरी क्षेत्र में बीती रात पांच बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस ने बताया कि इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी तो जवाबी कार्रवाई में रॉकी के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो कारतूस, दो खोखे और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रॉकी के खिलाफ लूटपाट और चोरी के आधा ...