उन्नाव, मई 28 -- उन्नाव, संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के केदारखेड़ा-देवारा मार्ग पर मंगलवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान रोकने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाशों ने मामूली कहासुनी में फायरिंग कर युवक को जान से मारने का प्रयास किया था। बिहार थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव निवासी अखिलेश सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि पांडेपुरवा मोड़ स्थित मंदिर के पास सोमवार दोपहर वह बाइक से गांव जा रहे थे। इस दौरान गुलरिहा की तरफ से आ रहे बाइक सवार चार बदमाशों ने गलत तरीके से बाइक लड़ाने का प्रयास किया। चारों की अखिलेश से कहासुनी होने लगी। इस दौरान रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र स्थित भोजपुर गां...