बदायूं, सितम्बर 18 -- सहसवान (बदायूं) संवादाता। सहसवान क्षेत्र के जुनैदपुर-खंदक गांव के जंगल में मंगलवार रात को गोतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। गोतस्कर की गोली से सिपाही नितिन बालियान घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शातिर बदमाश गोतस्कर बहारे आलम के पैर में लगी। गोली लगने से गोतस्कर घायल हो गया। पुलिस ने गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गोतस्कर के साथी मोहम्मद शमशेर समेत दो सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया। 13 और 14 सितंबर को सहसवान क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने ने एएसपी देहात ह्रदेश कठेरिया और सीओ सहसवान की निगरानी में पुलिस टीम गठित की। मंगलवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब जुनैदपुर-खंदक के जंगल में पहुंची तो गोकशी गिरोह सक्रिय मिला। प...