फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- पलवल, संवाददाता। क्राइम ब्रांच होडल की टीम ने मुठभेड़ में हत्या के आरोपी को पकड़ा है। फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश रविंद्र उर्फ भोला के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले में क्राइम ब्रांच होडल के निरीक्षक जगमिंदर को शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलावलपुर गांव में गोली चलाने वाला रविंद्र उर्फ भोला बाबरी मोड़ फ्लाईओवर के पास नई अनाज मंडी के गेट पर देखा गया है। आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखता है। सूचना मिलते ही निरीक्षक जगमिंदर ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने सरकारी गाड़ी से अपराधी की तलाश शुरू की। जब पुलिस टीम अनाज मंडी के गेट के पास पहुंची तो उन्हें मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक युवक दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी देखते ही य...