हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में थाना टडियावां पुलिस टीम ने जनपद में घटित भैंस चोरी की विभिन्न घटनाओं में संलिप्त 25-25 हजार रुपये के इनामिया दो अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 22,000 रुपये नगदी, कार व अवैध शस्त्र बरामद किए। क्षेत्राधिकारी हरियावां अजीत चौहान ने बताया कि बीते माह बेनीगंज थाना क्षेत्र में अलग अलग गांव में चोरी की कई वारदाते हुई। इनमें पशु पालक किसानों की लाखों रूपये कीमत की भैंस चोर चुरा ले गए। एसपी अशोक कुमार मीणा ने जल्द चोरों को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए। इसके बाद पुलिस तलाश में जुट गई। बीती रात अहिरोरी पुल के पास टड़ियावां थाना पुलिस ने दो संदिग्धों को रोका। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। घेराबंदी के दौरान दो बदमाश पैर में गोली लगने से घा...