रामपुर, नवम्बर 21 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक हिस्ट्रीशीटर गोतस्कर के पैर में गोली लगी, जबकि दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल पुलिस बल के साथ जिठनिया चौराहे के पास नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने गति बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बाइक सवार नीचे गिर गया और पकड़ा गया। पूछताछ में उसकी पहचान नगलिया आकिल निवासी मुस्तकीम के रूप में हुई, जो हिस्ट्रीशीटर है और उस पर गोकशी से जुड़े करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं। उस...