सहारनपुर, अगस्त 25 -- थाना जनकपुरी पुलिस की एक गोकश के साथ मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देखकर आरोपी पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी हैं। पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से हथियार बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ गोकशी के चार मुकदमें दर्ज हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ गांव सड़क दूधली से जमालपुर जाने वाले मार्ग पर एक खाली प्लाट में पहुंचे तो एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने इशारा कर रूकने के लिए कहा, लेकिन आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगा और फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो आरोपी के दाहिने पैर में लगी। आरोपी को घायल अवस्था ...