बिजनौर, अक्टूबर 27 -- अमखेड़ा मार्ग पर गोकशी के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। शनिवार को जैतरा अमखेड़ा मार्ग पर गौ सेवकों की सूचना पर पहुंची पुलिस को जंगल में दो गाय के अवशेष पड़े मिले। गोतस्कर घटना को अंजाम देकर मांस बेचने के इरादे से फरार हो गए। सीओ अभय पांडे सहित नवागत कोतवाल मृदुल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अवशेष को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। रविवार की प्रातः गोरा बादल पुलिस चौकी के पास एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का प्रयास किया तो वह नहर की पुलिया की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने भी पीछा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान अचानक से तीनों आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी गई। जवाबी फायर...