मुरादाबाद, जनवरी 27 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बहेल्ला नदी किनारे पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोकशी का एक आरोपी आसिफ पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी भाग निकला, जिसे पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दबोच लिया। मुठभेड़ में एसआई रामअवतार के भी बाह में छर्रे लगे हैं। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मूंढापांडे थाना के करनपुर चौकी क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी प्रीतम के घर से 24 जनवरी की रात गाय चोरी हो गई थी। शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। उसी दौरान शनिवार रात करीब 11 बजे एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा को सूचना मिली कि प्रीतम के घर से चोरी गाय को लेकर कुछ लोग मुनीमपुर के जंगल में बहेल्ला नदी किनारे की ओर जा रहे हैं। ...