मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मूंढापांडे/मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना पुलिस ने रविवार देर रात सलेमपुर में मुठभेड़ के दौरान गोकशी के आरोपी वसीम को गिरफ्तार किया। उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी का एक साथी मौके से चकमा देकर भाग निकला। घायल आरोपी का अस्पताल में उपचार कराने के बाद पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 14 अगस्त की रात सिरसखेड़ा के जंगल में गोकशी की थी। इस मामले के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 14 अगस्त की रात गांव सिरसखेड़ा व नरखेड़ा के जंगल में गोकशी की वारदात हुई थी। इस मामले में मूंढापांडे थाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 15 अगस्त की रात मूंढापांडे पुलिस ने इसी मामले के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्त...