गौरीगंज, नवम्बर 3 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता रविवार की रात हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गोकशी की योजना बना रहे दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों द्वारा चलाई गई गोली के जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, कारतूस, जीप गाड़ी व गोवध के उपकरण बरामद किए हैं। दोनों अभियुक्तों का इलाज कराकर पुलिस ने केस दर्जकर जेल भेज दिया। एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात एसएचओ मुसाफिरखाना विवेक सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रसूलाबाद के जंगल में पानी की टंकी के पास एक शातिर गिरोह गोकशी करने वाला है। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो मौके पर तीन व्यक्ति जमीन पर बिछी त्रिपाल पर चापड़, छुरी व बोरिया...