सहारनपुर, जून 17 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस की गैंगस्टर के वांछित बदमाश और उसके साथी से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने वांछित घायल हो गया, जबकि दूसरा भाग निकला। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के पास से हथियार और बाइक बरामद हुई है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सोमवार सुबह कोतवाली देहात की चौकी पुवांरका के इंचार्ज पुलिस टीम के साथ गांव आसनवाला की पुलिया पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो लोग बाइक पर आते दिखाई दिए तो उन्हें रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने बाइक जंगल की तरफ दौड़ा ली। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की...