मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- कटघर थाना पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए लूट के आरोपी विशाल उर्फ करोना और उवैश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार रात सवा नौ बजे सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और एसएचओ संजय कुमार की टीम की मछरिया रोड पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पुलिस ने पड़ित नगला निवासी विशाल उर्फ करोना और उवैश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया था। दोनों के पास से 4.83 लाख रुपये की नकदी, एक रिस्ट वाच, पांच सोने के सिक्के, दो कंट्री मेड पिस्टल, कुछ खोखा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए थे। दोनों आरोपियों ने पंडित नगला के ही अपने दो अन्य साथी शकीबुल व साकीबुल और वारिस उर्फ चुल्ली के साथ मिलकर पंडित नगला चौकी क्षेत्र के जिगर कंपाउंड निवासी रियल एस्टेट कारोबारी शमसुर रहमान को बंधक ब...