अमरोहा, जनवरी 24 -- पेशकार राशिद हुसैन की मौत से जुड़े हत्या के मुकदमे में फरार आरोपी नवाजिश की गिरफ्तारी पर डिडौली पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। आरोपी नवाजिश संभल जिले के असमौली थाना क्षेत्र के गांव इटायला माफी का रहने वाला है तथा मुठभेड़ में टांग पर गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुए कलीम का सगा बहनोई है। डिडौली पुलिस मुकदमे में कलीम के अलावा आरोपी शान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि अन्य आरोपी अभी हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर पीड़ित पक्ष से लगातार दबाव बन रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नल निवासी राशिद हुसैन अमरोहा जिला न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट में पेशकार थे। बीती 11 जनवरी को वह पत्नी, बच्चों और भतीजे के साथ कार में सवार होकर मुरादाबाद जिले के गांव पट्टी स्थित अपनी स...