वाराणसी, अप्रैल 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बड़गांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार की अहरक गांव के पास मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश बीते 9 मार्च को अहरक गांव में ही पिता पुत्र सर्राफा व्यवसायियों को गोली मारकर गहने लूट लिये थे। पकड़े गए बदमाश विकास यादव निवासी घोघवा रामपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर और गोलू उर्फ आशीष निवासी लठवा, थाना चौबेपुर हैं। 9 मार्च 2025 को अहरक में ही सर्राफा कारोबारी सियाराम वर्मा और उनके पुत्र विकास को दिन दहाड़े गोली मारकर लूट की थी। पुलिस टीम में बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा, एसआई अभिषेक सिंह, एसआई नंदलाल कुशवाह, एसआई अविनाश सिंह, एसआई अमन यादव, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...