फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- थाना खैरगढ़ पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। कातिलाना हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी से पुलिस की चेकिंग के दौरान भिड़ंत हो गई। आरोपी ने बचे के लिए पुलिस पर फायर कर दिया, बचाव में पुलिस ने गोली चलाई। इसमें आरोपी के पैर में गोली लग जाने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की अभियुक्त से सांती हाथवंत रोड पर साखिनी चौराहा के पास मुठभेड़ हुई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार थाना खैरगढ़ पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें फरार आरोपी के संबंध में जानकारी मिली। प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ सांखिनी चौराहा पर पहुंचे तथा यहां पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध को आते हुए देखकर रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देख उसने भागने ...