बांदा, दिसम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख का इनामिया दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी है। वर्ष 2012 में चित्रकूट से पेशी के बाद वापस बांदा आते समय पुलिस की आंख में मिर्च झोंककर 13 आरोपी फरार हुए थे। इनमें से 12 आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक 13 साल से फरार चल रहा था चित्रकूट निवासी संदीप। अपना नाम बदल कर लगातार पुलिस को दे रहा था चकमा। मटौंध पुलिस व एसओ को एक सटीक सूचना पर यह कामयाबी मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...