गोरखपुर, फरवरी 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल रिंग रोड पर मंगलवार की देर रात चेकिंग के दौरान बदमाशों की रामगढ़ताल थाने की पुलिस के मुठभेड़ हो गई, पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक लुटेरा शफीक शेख उर्फ कोईल के पैर में गोली लग गई। जिससे वह गिर गया। उसके अन्य साथी भागने लगे, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जिस बदमाश को गोली लगी है, उसकी पहचान गीउा थानाक्षेत्र के जगदीशपुर धोबियान टोला निवासी शफीक शेख उर्फ कोइल के रूप में हुई है। पकड़े गए 6 बदमाशों में उसके तीन सगे भाई रमजान शेख, अली जान उर्फ छाेटू, जान मोहम्मद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सहजनवा का नीतीश उर्फ शुभम, विकास सिंह, अरुण कुमार को भी पकड़ा गया है। उनके पास से चोरी की दो पल्सर बाइक, लगभग 27 मोबाइल, असलहा आदि बरामद हुआ है। गाड़ी चोरी कर देते थे छिनैती की घटना...