सुल्तानपुर, मई 10 -- अखंडनगर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सजमपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडरपास के सर्विस लेन पर शुक्रवार की रात करीब एक बजे बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोका। इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी अपहरण की घटना में फरार थे। पुलिस ने बदमाशों को कोर्ट में पेश किया। अखंडनगर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार गस्त पर थे। इसी दौरान सामने से बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने उनको रुकने को कहा। इस पर बाइक सवार तीनों लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके कारण बाइक सवार तीनों लोग वहीं पर गिर गए। पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों को दबो...