बिजनौर, मई 16 -- थाना धामपुर पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें इरफान उर्फ इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका साथी नाहिद फरार हो गया। बदमाशों के कब्जे से 35 हजार नगद, तमंचा और बिना नंबर की चोरी की गई बाइक बरामद की गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल के अनुसार 13 अप्रैल को उदित शर्मा निवासी शिव विहार कॉलोनी ने अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली धामपुर में दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना में इरफान और नाहिद के नाम सामने आए, जो उत्तराखंड के काशीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गत 14/15 मई की रात पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बदमाश किसी वारदात की फिराक में ग्राम सरकथल सानी की ओर से बाइक पर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने रामगंगा पोषक नहर पटरी पर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर...