बरेली, अक्टूबर 11 -- डकैत इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ सोल्जर को मुठभेड़ में मार गिराने के दौरान पुलिस की ओर से आठ पिस्टल से कुल 11 गोलियां चलाई गईं। इन सभी पिस्टल को सील कर मालखाने में जमा कर दिया गया है और फोरेंसिक जांच को भेजा जाएगा। साथ ही दो बुलेटप्रूफ जैकेट भी सील की गई हैं। बिथरी चैनपुर के गांव उदयपुर जसरथपुर में पिछले साल नवंबर महीने में कैसर खां के घर में पड़ी डकैती में वांछित डकैत इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ सोल्जर को गुरुवार सुबह भोजीपुरा थाने के बिलवा क्षेत्र में तीन थानों की पुलिस और एसओजी की दो टीमों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। मुठभेड़ के दौरान इफ्तेकार व उसके साथी की ओर से 17 और पुलिस की ओर से 11 गोलियां चलाई गईं। पुलिस की ओर से बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने एक, इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने दो, भोजीपुरा इंस्पेक्टर प...