सिद्धार्थ, जून 11 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी थाना क्षेत्र स्थित बैदोली नहर के पास सोमवार की रात में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से एक इनामी गैंगस्टर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सिद्धार्थनगर जिले की पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। सोमवार की रात में एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर बांसी और पथरा थाने के साथ एसओजी बैदोली नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक से एक व्यक्ति आते दिखा। पुलिस कर्मियों ने उसे रोकना चाहा। पुलिस कर्मियों को देखकर उसने बाइक की गति तेज कर दी। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया तो उसने बाइक रोककर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लग...