बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- खुर्जा, संवाददाता। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कसेरु रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस की अलीगढ़ और कन्नौज के लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो लुटेरों को गोली लगी है। पुलिस ने घायल दोनों लुटेरों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से अवैध असलहा, कारतूस, नकदी और घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि रविवार की रात कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस क्षेत्र के कसैरू रोड पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। रूकने का इशारा करने पर वह नहीं रुके। उन्होंने पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़ते हुए रेलवे पुल की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तो कुछ दूरी पर ...