नोएडा, जुलाई 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 18 घंटे के अंदर हुई तीन मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के दो साथियों को घेराबंदी कर दबोचा। बदमाशों के पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली कार, बाइक, तमंचा, कारतूस और नगदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। नोएडा जोन के सर्किल वन के सेक्टर-20 थाने और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि मंगलवार रात दो बजे के करीब पुलिस की टीम डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की ब्रेजा कार उधर से गुजरी। संदिग्ध लगने पर जब पुलिस टीम ने कार सवारों को रुकने का इशा...