गाजीपुर, जून 16 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। थाना मुहम्मदाबाद के हाटा रेलवे क्रासिंग के पास पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय चोर के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जवान भी बाल- बाल बचे। घायल शातिर को निकट के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पकड़े गए बदमाशों के पास दो तमंचा और चार कारतूस के साथ चोरी के चार लाख तीस हजार रुपये बरामद किया गया। सीओ मुहम्मदाबाद चोब सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद रामसाजन नागर और स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्र अदिलाबाद चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में शामिल तीन शातिर अंतरजनपदीय चोर हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास आम की बगिया में ...