आजमगढ़, दिसम्बर 8 -- आजमगढ़। उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने कंधरापुर थाना क्षेत्र में परवेज के साथ घटी घटना के संबंध में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा भेजी शिकायत पर एसएसपी से जवाब मांगा है। अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि 30 नवंबर 2025 को सुबह जिला अस्पताल, आजमगढ़ के ईएमओ डॉ महेंद्र कुमार के पास परवेज पुत्र मुनीर अहमद निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर को पुलिस ले गई। पुलिसवालों द्वारा उन्हें सड़क दुर्घटना में घायल बताया गया। इसके बाद उस व्यक्ति की मेडिकल जांच की गई तो दाहिनी कमर पर दो गोली लगी थी। इसके बाद डॉ. महेंद्र पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट बदलने का भारी दवाब बनाया गया, जिस पर वे सहमत नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने परवेज को अंतर्जनपदीय अपराधी तथा पशु तस्कर बता कर एनकाउंटर में उसे 2-3 गोली लगने ...