गाजीपुर, मई 30 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के देवुड़ी में गुरुवार को चंदौली के विनोद बिंद की हत्या कर शव फेंकने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को देर शाम ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को शुक्रवार की भोर में हत्या में इस्तेमाल रॉड बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले गई। इसी दौरान आरोपी ने पहले से छिपाए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। मामले में दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। जमानियां सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि गुरुवार को नई बाजार देवैथा संपर्क मार्ग के देवुड़ी तिराहे स्थित नहर पुलिया के उत्तर तरफ खेत में एक युवक की हत्या कर शव को फेंका गया था। बाद में मृतक की पहचान चंदौली जिले के कंदवा थाना के ग्...