नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। स्पेशल सेल ने शुक्रवार तड़के कापसहेड़ा इलाके में रोहित गोदारा गैंग से जुड़े दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश आकाश राजपूत और महिपाल मीना विदेश में छिपे गैंगस्टरों के निर्देश पर रंगदारी, अपहरण और फायरिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। मुठभेड़ के दौरान आकाश के पैर में गोली लगी है। एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में जगदीश-अभिषेक गिरोह की सक्रियता को देखते हुए टीम ने कापसहेड़ा में जाल बिछाया था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रोका तो पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आकाश घायल हुआ और दोनों को दबोच लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आकाश ने जुलाई में गुजरात के पूर्वी कच्छ जिले में एक कारोबारी का अपह...