शामली, दिसम्बर 16 -- थानाक्षेत्र के जसाला आल्दी मार्ग पर सोमवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ में जानलेवा हमले एवं ट्रैक्टर चोरी में वांछित 25 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस घायल हो गया। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एम तमंचा कारतूस एवं बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को कांधला सीएचसी में भर्ती कराया। बीते सोमवार की रात्रि क्षेत्र में ग्राम जसाला-आल्दी मार्ग पर फतेहपुर पुलिया के पास पुलिस द्वारा चल रही नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया। दोनों ने अचानक पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया । उसके पैर में पुलिस की गोली लगी है,जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पु...