शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- चौक कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ के बाद रविवार देर रात एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायल का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मुठभेड़ में घायल आरोपी को इलाज के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार निगोही कस्बा निवासी शाहिद बंजारा को रायन इंटरनेशनल स्कूल के पास गौशाला के किनारे से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी। रविवार रात चीता मोबाइल को उसकी लोकेशन मिलने के बाद सूचना चौक कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके बाद चौक कोतवाल अश्वनी कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही शाहिद बंजारा ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अ...